कल्याण विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री (बिहार सरकार) द्वारा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए एक छात्रवृति योजना चलायी जा रही है इस योजना के तहत छात्रों को मैट्रिक करने के बाद आगे की पढाई के लिए छात्रवृति प्रदान की जाएगी इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ के लिए आवेदन कैसे करे आये जाने कैसे
Bihar Post Matric Scholarship 2023 Online कैसे करे Apply
बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से BC और EBC छात्रवृति योजना चालयी जा रही है इस योजना के अंतर्गत मैट्रिक पास करने के बाद विद्यार्थियों को आगे की पढाई करने के लिए उन्हें छात्रवृति प्रदान जाएगी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जल्द ही शुरू किये जायेंगे इस योजना की सारी जानकारी आपको Bihar सरकार की Official Website पर मिल जाएगी इस योजना की जानकारी आपको Official Website पर जारी जार दी गयी है
अगर आप छात्रवृति योजना का लाभ लेना चाहते हे तो यह जानकारी आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है तो आइये जाने कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते है, इस योजना के तहत आपको कितना पैसा मिलेगा
राजकीय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग Scholarship योजना 2023 द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 से राज्य के अंदर सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए इस पाठ्यक्रम में अध्यन प्राप्त करने हेतु पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र और छात्राओं को आर्थिक सहायता पहुंचाने हेतु सामान अवसर के प्रावधान हेतु छात्रवृति योजना का आरम्भ किया गया है जिससे की वे अपनी शिक्षा को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सके
योजना के अंतर्गत कार्यक्षेत्र
इस योजना के अंतर्गत छात्रवृतियां बिहार राज्य के स्थायी निवासी जो की पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के छात्र और छात्राओं के लिए ही उपलब्ध है के बाहर केंद्रीय या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थनो में अध्यनरत छात्र और छात्राएं बिहार क्रेडिट Card द्वारा योजना का लाभ ले सकते है |
ये भी देखें: Government Scheme: पति-पत्नी दोनों को जीवन भर मिलेंगे 10000 रूपये का पेंशन, जानें कैसे
राज्य के अंदर अवस्थित मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्थानों में संचालित Course में अध्यनरत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र /छात्राओं के छात्रवृति की (न्यूनतम सीमा 2000 और अधिकतम सीमा 15000 के अंतर्गत) पाठ्यक्रम/ Course के अनुसार निम्नवत दिया जायेगा
Course का विवरण- विभिन +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट कक्षा यथा आई.ए./आई.एस.सी./आई कॉम. एन अन्य समकक्ष Course छात्रवृति की राशि-2000/-
स्नातक स्तरीय कक्षा यथा- बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम. एवं अन्य समकक्ष कोर्स -5000/-
स्नातकोत्तर कक्षा यथा- एम.ए./एम.एस.सी/एम.कॉम.एन अन्य समकक्ष Course-5,000/-
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान- 5,000
त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यज्क्रम/पॉलिटेक्निक एवं समकक्ष Course-10,000/-
व्यवसयिक एवं तकनीकी शिक्षण संस्थान के अधीन संचालित Course- Engeniering/Medical/विधि प्रवंधन/कृषि एवं अन्य समकक्ष Course-15,000
राज्य के अंदर अवस्थित मान्यता केंद्रीय सरकारी संस्थानों तथा State Act से गठित National Law University संचालित Course में अध्यनरत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र /छात्राओं को शिक्षण शुल्क एवं अनिवार्य शुल्क की दर निम्नरूपेण अनुमन्य किया जायेगा |
ये भी देखें: Mukhyamantri Kishori Swasthya Yojana 2023: कक्षा 7 से 12 के छात्राओं को मिलेंगे इतने पैसे, देखें पूरी डिटेल्स
Course का विवरण (बिहार राज्य के अंदर अवस्थित संस्थान) छात्रवृति की अधिकतम वार्षिक सीमा (देय शिक्षण शुल्क + अनिवार्य शुल्क या निम्ननिर्धारित राशि, दोनों में से न्यूनतम
भारतीय प्रबंधन संस्थान, बोधगया- 75,000/-
अन्य प्रबंधन संस्थान यथा – चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान,ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संसथान आदि -4,00,000/-
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT), पटना- 2,00,000/-
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) -1,25,000
अन्य केंद्रीय संस्थान यथा-राष्ट्रीय फैशन Technology संस्थान (NIFT), पटना, अखिल भारतीय आयुविर्ज्ञान संस्थान, पटना (AIIMS),पटना केंद्रीय कृषि संस्थान – 1,00,000
State Act से गठित National Law University – 1,25,000
बिहार पोस्ट मैट्रिक Scholarship Online Apply योजना के तहत आवेदन करने वालो के लिए पात्रता
आवेदक की जाति पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत होनी चाहिए
आवेदक बिहार राज्य का ही मूल निवासी होना चाहिए
आवेदक ली आय और साथ में माता पिता की/ अभिभावक की वार्षिक आय 3,00,000 /- से अधिक नहीं होनी चाहिए केवल वही इस योजना के लिए पात्र होंगे
आवेदक राज्य के अंदर अवस्थित सरकारी संस्थानो में प्रवेश के लिए पाठ्यक्रम में अध्यनरत हो
योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की समस्त जानकारी और आवेदन करने की तिथि
इस योजना के लिए आप बिहार की Postal Official Website की Link https://pmsonline.bih.nic.in/ पर Online Apply या घर बैठे अपने मोबाइल द्वारा कर सकते है और इस योजना में आवेदन करने की तिथि आरम्भ हो चुकी है 12 जून से लेकर 15 जुलाई 2023 तक आप इस योजना का आनंद ले सकते है,
योजना में आवेदन हेतु कुछ जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10th Marksheet
- Last Exam Passing Marksheet
- Bank Passbook
- Caste Certificate
- Income Certificate
- Domicile Certificate
- Bonafide Certificate
- Fees Certificate
- Photo
- Mobile Number
- Email id
Apply Online | Click Here |
Home | Click Here |
2 thoughts on “Bihar Post Matric Scholarship 2023: जल्दी करें, बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू”