Mukhyamantri Kishori Swasthya Yojana 2023: कक्षा 7 से 12 के छात्राओं को मिलेंगे इतने पैसे, देखें पूरी डिटेल्स

Mukhyamantri Kishori Swasthya Yojana 2023: जैसा की हम सभी जानते है की 12 वर्ष की उम्र के बाद बालिकाओं के शरीर में कई बदलाव आते है उन्ही में से एक है माहवारी चक्र का आना यह माहवारी हर महीने 28 दिन या कुछ बालिकाओं में 25 दिन बाद Repeat होती है, इस माहवारी के समय बहुत सी लड़कियां ज्ञान के अभाव में और कुछ पेसो के अभाव के कारण कपडे का Use करती है और कपडे गन्दा और बिना हाईजिन होने के कारण  किशोरियों के स्वास्थय को नुकसान पहुँचता है, इससे Vaginal Cancer और Cervix Cancer जैसी घातक बीमारियां भी हो सकती है और भी कई घातक महिला रोग सम्बन्धी समस्या का सामना किशोरियों को करना पड़ सकता है,  ऐसी घातक बिमारियों से किशोरियों और महिलयों को बचाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा एक योजना चालयी जा रही है  के तहत सरकार द्वारा किशोरियों को Sanitary Pads खरीदने के लिए किशोरियों को पैसे दिए जाते है, आइये जानते है कैसे आप भी इस योजना का लाभ अपनी बेटियों को दिलवा सकते है |

Mukhyamantri Kishori Swasthya Yojana 2023

जैसा की हम सब भली भांति जानते है की 12 वर्ष की बालिकओं के शारीरिक बनावट में और उनके शरीर के अंदर कई प्रकार के परिवर्तन आते है उनमे से एक है माहवारी चक्र का आना और इस दौरान वह साधारण कपडे का Use करती है कभी कभी वह कपडा गन्दा और Germs युक्त होता है जो की बालिकओं के स्वास्थ्य को काफी हानि पहुँचता है, जिससे की गर्भाशय कैंसर, Vaginal कैंसर और लड़कियों सम्बन्धी कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है जो आगे चलकर बहुत बड़ी घातक बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है |

WhatsApp Group Join Now
Mukhyamantri Kishori Swasthya Yojana

 इस समस्या के चलते सरकार ने किशोरियों को माहवारी के समय इस्तेमाल होने वाले Sanitary Pad के लिए हर महीने पैसे देने की योजना बनाई है, जिसे की हर किशोरी को हर महीने ये सुविधा दी जाएगी |

इस सुविधा का लाभ अपनी बेटियों को कैसे दिलवा सकते है और कौन कौन सी बालिकाएं इस योजना का लाभ ले सकेंगी कितने पैसे हर महीने दिया जायेंगे कैसे इस योजना के लिए आवेदन किया जायेगा इन सभी समस्यों का जवाब और आपके हर सवाल का जवाब हम आपको इस लेख द्वारा देंगे |

इस योजना की शुरुआत 22 जून से हो चुकी है और यह योजना बिहार शिक्षा विभाग Department द्वारा हर किशोरी को दी जाएगी, और हर किशोरी को इस योजना द्वारा 300 रूपए दिए जायेंगे, और इस योजना का लाभ आप https://state.bihar.gov.in/main /CitizenHome. html वेबसाइट द्वारा 

आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है और इस योजना के लिए आप Offline Apply कर सकते है,

WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थय सरकारी योजना 2023 

मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना के द्वारा हर किशोरी को माहवारी के टाइम इस्तेमाल होने वाले कपडा स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक और अनेक घातक बीमारियों का कारण बन सकता है जिससे आगे चलकर अनेक गंभीर बीमारियों और उनसे होने वाले दुष्परिणामों का सामना करना पड़ सकता है |

और कपडे का इस्तेमाल कभी कभी कुछ किशोरिया ज्ञान और कभी पेसो के अभाव में करती है |

मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना 2023 के तहत मिलने वाले लाभ 

इस योजना द्वारा सभी बालिकाओं को राज्य सरकार की तरफ से हर महीने पैसे दिए जाते है, इस योजना द्वारा सभी बालिकाओं को हर महीने 300 रूपए दिए जाते है,Sanatry Ped खरीदने के लिए , ये पैसे बालिकाओं को DBT के द्वारा उनके बैंक खाते में Transfer किये जाते है, इन पेसो द्वारा बालिकाओं को Sanitary Pad खरीदने के लिए दिए जाते है |

मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत मांगे जाने वाली पात्रता 

  • इस योजना का लाभ सभी किशोरियों को दिया जायेगा जिनमे की माहवारी चक्र शुरू हो गया हो |
  • इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य की किशोरियों को ही मिलेगा |
  • इस योजना का लाभ कक्षा 7 वी से लेकर 12 वी कक्षा में पढ़ने वाली किशोरियों को दिया जायेगा |

मुख्यमंत्री स्वास्थय किशोरी योजना की आधिकारिक सूचना 

इस योजना की अधिकारिक सूचना अभी हाल  ही में बिहार सरकार द्वारा जारी की गयी है, वैसे तो यह योजना बिहार सरकार की तरफ से बहुत पहले से चलायी  जा रही है, किन्तु अभी हाल में ही बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से अधिकारिक नोटिस जारी किया गया है, किन्तु आपको बिहार शिक्षा विभाग द्वारा आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी आगनबाड़ी केंद्र में जाकर इस योजना केलाभ के लिए आप आवेदन की बात कर सकते है, जिसके द्वारा आप इस योजना का लाभ आगे की कार्यवाही कर इस योजना का लाभ उठा सकते है |

Important Links

Home PageClick Here
Official NoticeClick Here