Mukhyamantri Samekit Chaura Vikas Yojana: बिहार सरकार की तरफ से इस राज्य के नागरिको के लिए मुख्यमंत्री समेकित चौरा विकास योजना चलायी जाती हैं इस योजना में नागरिको को भूमि निर्माण एवं तालाब निर्माण हेतु दिया जा रहा है अनुदान 70 % तक का अनुदान दिया जा रहा है अलग अलग वर्गो के लिए राखी गयी है अलग अलग राशि आइए जाने इसके बारें में पूरी जानकारी
मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 2023
मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के नागरिको को भूमि निर्माण और तालाब निर्माण के लिए 6 लाख रूपए तक का अनुदान दिया जाता है इस योजना के तहत सरकार द्वारा नागरिको को 70 % तक का अनुदान दिया जाता है, इस योजना के तहत सरकार की तरफ से अलग अलग वर्गो के लिए अलग अलग अनुदान की धनराशि दी जाती है इस योजना के लिए आवेदन 15 जुलाई 2023 से शुरू हो चुके है |
ये भी देखें: Sahara India: सहारा में पैसा फ़सा हैं क्या, आई बहुत बड़ी खुशखबरी, अब पैसे होंगे ब्याज सहित वापस
मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 2023 के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर सरकार की तरफ से Official Website पर Notice जारी कर इस बात की सुचना दी गयी है इस योजना के लिए Online आवेदन शुरू हो चुके है इस योजना का मुख्या उद्देश्य राज्य के बड़े पैमाने पर उपलब्ध निजी चौर भूमि को मछली पालन हेतु आधारित समेकित जलकृषि के लिए विकसित करना है मछली पालन के साथ साथ ही कृषि बागवानी एवं कृषि वानिकी का अनुसरण कर उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि की जा सके जो भी नागरिक और किसान भाई इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो जल्द आप इस योजना में आवेदन कर दे
योजना के तहत मिलने वाले लाभ
इस योजना के तहत बिहार सरकार की तरफ से अलग अलग जाति के वर्गों के लिए अलग अलग अनुदान की राशि रखी गयी है, इस योजना के तहत अन्य वर्गो के लिए 50 % का अनुदान पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 70 % उधमी आधारित 30 % अनुदान है |
ये भी देखें: PM Kisan Payment Update: किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब 6000 नही बल्कि 12000 रूपये मिलेंगे, सरकार का ऐलान
इस योजना के तहत 3 Model रखे गए है
चौर विकास के मॉडल | इकाई लागत |
एक हेक्टेयर रकवा में 2 तालाब निर्माण | 8.8 लाख रूपये/ हेक्टेयर |
एक हेक्टयेर रकवा में 4 तालाब निर्माण | 7.32 लाख रूपए /हेक्टयेर |
एक हेक्टयेर रकवा में एक तालाब का निर्माण एवं भूमि विकास | 9.69 लाख रूपए/हेक्टयेर |
अनुदान
अन्य वर्गो के लिए 50% तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 70 % तथा उद्यमी आधारित 30 % अनुदान है
इस आधिकारिक सूचना की जारी तिथि 15 जुलाई 2023 को घोषित की गयी थी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर रखी गयी है जिसमे के इस राज्य के नागरिक और किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
ये भी देखें: Rail Kaushal Vikas Yojana: RKVY ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, फ्री ट्रेनिंग के साथ 8 हजार रूपये मुफ्त मिलेंगे
इस योजना के तहत 2 अलग अलग प्रकार की योजनाओं के तहत लाभ दिया जाता है के तहत “लाभार्थ आधारित चौर विकास” एवं “उद्यमी आधारित चौर विकास” का क्रियान्वन किया जा रहा है इसके अंतर्गत आने वाला कोई भी नागरिक या समूह इस योजना का लाभ ले रहा है |
मुख्यमत्री समेकित चौर विकास योजना 2023 में मांगे जाने वाले मुख्य दस्तावेज
- 2 पासपोर्ट Size Photo
- Aadhar Card
- जाति प्रमाण पत्र
- Group में कार्य करने की सहमति पत्र
- उद्यमी लाभुकों के द्वारा स्व अभिप्रमाणित निबंधन प्रमाण पत्र विगत तीन वर्षो का आकलन और आयकर Return
- Pan Card
- G.S.T
- भूस्वामित्व प्रमाण पत्र
- लीज एकरारनामा
इस योजना के अंतर्गत Online आवेदन की Process
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website पर जाना होगा इसका लिंक आपको नीचे मिलेगा
- यहाँ आने के बाद आपको मत्स्य योजनाओं हेतु आवेदन का Option मिलेगा
- जिस पर आपको Click करना होगा
- उस पर Click करने के बाद आपके सामने मत्स्य योजनाओं में आवेदन हेतु Registration का Option मिलेगा
- जिस पर आपको Click करना होगा
- वहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा
- जहाँ पर की आपको Registration करना होगा
- इसके बाद आपको इसका Login ID और Password मिलेगा
- जिसके बाद आपको यहाँ Login करना होगा
- जिसके बाद आपको इस योजना में भाग लेने के लिए आपको Online आवेदन करना होगा
Important Links
Online Apply | Click Here |
Home | Click Here |
FAQs Mukhyamantri Samekit Chaura Vikas Yojana
मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना क्या हैं?
इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा राज्य के बड़े पैमानें पर उपलब्ध निजी और भूमि को मतस्य आधारित समेक्त जलकृषि हेतु विकसित करना हैं | जिससे की अव्यवृहत पड़े चौर संसाधनों में मछली पालन के साथ-साथ कृषि, बागवानी एवं वानिकी का अभिसरण कर उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि की जा सके |
मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना में आवेदन कैसे करें?
योजना के लिए इच्छुक उम्मीदवारों ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
4 thoughts on “Mukhyamantri Samekit Chaura Vikas Yojana: तालाब बनवानें हेतु सरकार देगी 6 लाख रूपये का अनुदान”