SBI E Mudra Loan 2024: एसबीआई बैंक में खाता हैं, तो मिलेगा घर बैठे 50000 रूपये का लोन

SBI E Mudra Loan: भरत के लाखो लोग अपने ख़राब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं ऐसे में यदि आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में हैं और आपको पैसे की आवश्यकता हैं, तो SBI बैंक आपको 50000 रूपये तक की राशी दे रही है | इस लोन योजना के बारें में हमनें निचे इस आर्टिकल में विस्तार से बताया हैं |

दराशल सरकार देश को आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती हैं जिसके तहत लोग खुद का अपना छोटा-छोटा व्यापार शुरू करें | किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए पैसो की जरुरत होती हैं ऐसे में सरकार SBI E Mudra Loan चला रही हैं | जिसके तहत सरकार किसी बिजनेस को स्टार्ट करने या पहले से चल रहे बिजनेस को बढाने के लिए सीधे 50000 से 10 लाख रूपये दे रही हैं |

WhatsApp Group Join Now

यदि आप भी देश के छोटे और उधम (MSME) के तहत अपना व्यपार शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो Mudra Loan का लाभ ले सकते हैं | इसके बारें में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओ के बारें में विस्तार से चर्चा की गई हैं |

SBI E Mudra Loan – Overview

YojanaSBI e-Mudra Loan
CategoryLoan / Sarkari Yojana
Interest RateVery Low
Loan AmountRs.50000 – Rs.10 lakhs
SecurityNo
official websitehttps://emudra.bank.sbi:8044/emudra/

SBI E Mudra Loan के लाभ

  • तेज़ और सुविधाजनक आवेदन प्रक्रिया (Fast and Convenient Application Process): खासकर ₹50,000 तक के लोन के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होने से यह काफी समय और श्रम की बचत करता है |
  • न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण (Minimal Documentation): जटिल लोन प्रक्रियाओं से अलग, एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए आपको बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है |
  • कम ब्याज दरें: बाजार की तुलना में अपेक्षाकृत कम ब्याज दरें आपके व्यवसाय को आर्थिक रूप से मदद करती हैं |
  • कारोबार को बढ़ावा (Business Growth): प्राप्त धन का उपयोग आप इन्वेंट्री बढ़ाने, मशीनरी खरीदने, मार्केटिंग करने या अन्य व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं, जो आपके कारोबार को आगे बढ़ाने में सहायक होता है |
  • सरकारी योजना का लाभ (Benefit of Government Scheme): प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आने के कारण इस लोन पर आपको सरकारी योजना का भी लाभ मिलता है |
  • समय सीमा: इस योजना की अवधि समय-सीमित होती है, जो व्यापारियों को आर्थिक साथियों के रूप में मदद करती है |
  • सरकार की समर्थन: एसबीआई ई मुद्रा ऋण योजना सरकार की दिशा-निर्देशों के अनुसार होती है, जिससे उद्यमियों को आर्थिक समर्थन मिलता है |

SBI E Mudra Loan के लिए पत्रता

  • एसबीआई ई-मुद्रा लोन का लाभ लेने के लिए एक सूक्ष्म उधमी होना जरुरी हैं |
  • व्यापार या सेवा क्षेत्र में काम करते हो |
  • भारत का स्थानी निवासी होना चाहिए |
  • भारतीय स्टेट बैंक में बचत या चालू खाता होना चाहिए जो कम से कम 6 महीने पुराना हो |
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच हो |

SBI E Mudra Loan के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • SBI Bank में सेविंग या करंट अकाउंट
  • आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर
  • उधोग आधार
  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • बिजनेस सर्टिफिकेट
  • GSTIN (यदि मौजूद हो)
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • इत्यदि डाक्यूमेंट्स

SBI E Mudra Loan Amount कितनी हैं

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के तहत 50000 से 10 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं |जिसे तीन श्रेणी में वर्गीकृत किया गया हैं |

  • शिशु: रु50000 तक के लोन
  • किशोरे: रु50001 से रु5 लाख तक के लोन
  • तरुण: रु5 लाख से रु10 लाख तक के लोन

SBI E Mudra Loan Interest Rate ब्याज दर क्या हैं

ई-मुद्रा लोन पर ब्याज दरें आवेदक के क्रेडिट और अवधि के अनुसार भिन्न हो सकती हैं | हालाँकि, आमतौर पर ब्याज दरें प्रतिमाह 1% से शुरू होती हैं, जो वार्षिक आधार पर 12% के बरबर होती हैं | डिटेल जानकारी ऑफिसियल पोर्टल पर देख सकते हैं |

SBI E Mudra Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

एसबीआई ई-मुद्रा लोन का लाभ लेने के लिए आवेदन हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प मौजूद हैं | आप जिस भी प्रक्रिया से इच्चुक हैं उसे अपना सकते हैं |

WhatsApp Group Join Now

एसबीआई ई-मुद्रा लोन ऑफलाइन आवेदन हेतु अपने नजदीकी SBI Branch में जाएँ और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें |

और यदि ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं इन स्टेपस को फॉलो करें

  • सबसे पहले SBI e-Mudra Loan Official Portal https://emudra.bank.sbi:8044/emudra/ पर जाएँ |
  • “Proceed to E Mudra” विकल्प पर क्लिक करें |
  • मुद्रा लोन के बारें में जानकारी दिखेगी उसे पढ़कर समझे और “OK” पर क्लिक करें |
  • इसके बाद मोबाइल नंबर, खाता नंबर और Required Loan Amount दर्ज करके “Proceed” पर क्लिक करें |
  • फिर अगले पेज में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके फॉर्म को सबमिट करें |
  • बैंक के अधिकारिक द्वारा आपके आवेदन का मूल्यांकन किया जायेगा और यदि आपके आवेदन को स्वीकृति मिलती हैं तो आपको लोन का पैसा मिल जायेगा |

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने SBI e-Mudra Loan के बारें में सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा किया हैं | हम आशा करते हैं की इस आर्टिकल में e-mudra loan के बारें में दी गई जानकारी आप सभी वेबसाइट विजिटर को पसंद आई हैं | ऐसे ही और अपडेट के लिए वेबसाइट विजिट करते हैं | और हमारें सोशल मीडिया पेज से जुड़े रहे |

Leave a Comment