Bihar Tola Sevak Bharti 2023: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से टोला सेवक की भर्ती होने जा रही है, यह भर्ती पूरे Bihar में लगभग 2578 पदों पर की जा रही है,आपको इस भर्ती में भाग लेने के लिए Matric पास होना जरुरी है इस भर्ती के सम्बन्ध में जारी कर दिए गए है निर्देश और परीक्षा तिथि और आवेदन करने की तिथियां भी जारी की जा चुकी है आवेदन करने के लिए या सभी जानकारी के लिए आइये चलते है हमारी इस खबर के साथ
Bihar Tola Sevak भर्ती, Bihar सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से अक्षर आंचल योजना के तहत हर वार्ड में शिक्षा सेवक की भर्ती होने जा रही है, यह भर्ती पुरे बिहार में लगभग 2578 पदों पर की जा रही है इन पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ मुख्या तारीख जारी कर दी गयी है साथ ही इस बात के भी निर्देश दे दिए गए है की किस जिले में कितनी भर्तियां होंगी अगर आप भी पास है मेट्रिक और आप यदि इन भारतीतियों के लिए आवेदन करना कहते है तो देर मत कीजिये आज ही कीजिये आवेदन
इस योजना द्वारा इन टोला सेवक भर्तीयों के लिए कितनी Salary दी जाएगी यह भी बताया गया है तो आप इससे सम्बंधित सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़े और साथ ही Notification को भी Download करके उसमे दिए गये सभी जानकारी को देख लें |
ये भी देखें: Scholarship: मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में 12वी पास छात्रों को 15 हजार रूपये देगी सरकार, ऐसे करें आवेदन
Bihar Tola Sevak Bharti 2023
बिहार शिक्षा विभाग की और से इस भरी परीक्षा में आवेदन करने की तिथि 19 अगस्त 2023 है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितम्बर 2023 है इसमें इच्छुक Candidates को Offline ही Apply करना होगा और इसमें उम्मीदवारों की Merit List 9 सितम्बर 2023 को जारी कर दी जाएगी और इस Merit में जिस किसी भी उम्मीदवार को आपत्ति हो वह 15 सितम्बर तक बता सकता है |
शिक्षा विभाग अक्षर आँचल योजना के तहत 2578 से अधिक शिक्षको की भर्ती होने जा रही है, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव K.K Pathak ने इस सम्बन्ध में राज्य के DM को पत्र लिखा जा चुका है, दरअसल 24 जुलाई को सभी DM को जिले की रिक्तियों की सूचि के साथ भर्ती की प्रक्रिया से सम्बन्धित Calendar भेज दिया गया है आपको इस Calendar के माध्यम से ही आपको इस टोल Sevak Bharti के लिए आवेदन करना होगा |
इस भर्ती के लिए Age Limit और Education Qualification
इस शिक्षक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको कम से कम Matric पास तो होना ही चाहिए
Bihar Tol Sevak Bharti 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदकों की उम्र कितनी होनी चाहिए इसका कोई उल्लेख समाचार पत्रों में नहीं दिया गया है ऐसे में अब इसकी जानकारी तभी होगी जब इसकी कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं होती अब इस आधिकारिक सुचना के जारी होने का इंतज़ार करना होगा |
Bihar Tola Sevak Bharti Apply Process
Bihar Tola Sevak Bharti 2023 में आवेदन करने के लिए Candidates को वार्ड स्तर से चयनित समिति और चिन्हित स्कूल के Principle के पास आवेदन करना होगा, आवेदक द्वारा किये गए आवेदन का सत्यापन प्रखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा, जिसके बाद Merit सूची के आधार पर Bihar Tol Sevak Bharti की जाएगी भर्ती की सारी जानकारी जिले की आधिकारिक Website या पंचायत या Block के Notice Board पर प्रसारित की जाएगी सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक विज्ञापन अवश्य पढ़ना चाहिए 19 अगस्त 2023 को इसका Official Notification आ जायेगा, जिसमे सारी बातें और अच्छे से साफ़ हो जाएगी |
ये भी देखें: Bihar Badh Sahayta Yojana 2023: बाढ़ से प्रभावित लोगों को सरकार देगी 6000 रूपये, जानें पूरी डिटेल्स
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का Aadhar Card
- आवेदक के Matric की Marksheet और सभी आवश्यक प्रमाण पत्र
- आवेदक का आवासीय प्रमाण पत्र
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का Mobile Number
- आवेदक का Passport Size Photo
इस भर्ती परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया
सभी आवेदनों का सत्यापन वार्ड स्तरीय चयनित समिति और प्रखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद किया जायेगा, जिसके बाद Matric के अंको के आधार पर Merit सूची बनाकर नौकरी दी जाएगी आपको बता दे की इस जानकारी के लिए अभी कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की गयी है, जैसे ही यह आधिकारिक सूचना जारी होगी सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा |
Bihar Tola Sevak Bharti मानदेय
यदि आप भी Bihar Tola Sevak पदों पर नौकरी चाहते है तो आपको 10,000 प्रति माह का मानदेय दिया जायेगा लेकिन यह भी बताया जा रहा है की यह भर्ती पिछली वाली भर्ती के आधार पर आयी है लेकिन अभी स्पष्ट रूप से Salary के बारे में कोई जानकारी नहीं है यह सब बातें अधिसूचना जारी होने के बाद ही सामने आएंगी |
Notification | Click Here |
Home | Click Here |
1 thought on “Bihar Tola Sevak Bharti 2023: बिहार शिक्षा सेवक के पदों पर आई बम्फर नौकरी, 10वी पास करें आवेदन”