Sahara India Pariwar: जिन लोगो ने Sahara India में पैसे Invest किये है उनके पैसे डूबने की कगार पर है जिसको लेकर आये दिन निवेशक अपनी शिकायतें दर्ज कराते हुए नज़र आ रहे है लेकिन उन पर कोई भी सुनवाई नहीं होती, लेकिन बार-बार आ रही शिकायतों के मद्देनज़र सुप्रीमकोर्ट द्वारा यह आदेश पारित किये गए है की ऐसे मामलो की सुनवाई अब CRC करेगी और सब Investors को उनका पैसा ब्याज सहित वापिस किया जायेगा जो इस प्रक्रिया में आवेदन करेंगे केवल उनको ही पैसा वापस किया जायेगा. इसलिए यदि आपका भी पैसा सहारा इंडिया में हैं, तो इसके बारें में हम जानकारी निचे विस्तार से बतानें जा रहें हैं |
Sahara India Investors Latest Update
Sahara India में लाखो रुपया Investors द्वारा Invest किया गया है जो की अब लगता है की डूबने की स्थिति में है, इस स्थिति की मद्देनज़र Investors अपनी शिकयतें लेकर कार्यालय पहुंचते है लेकिन उन पर कोई भी सुनवाई नहीं की जाती, इस स्थिति के बीच Sahara India से जुडी एक अछि खबर सामने आ रही है |
मीडिया की खबरों की माने तो इस जानकारी से सबको राहत पहुंचने वाली है, दरअसल कई सालो से निवेशकों के फसे पैसे के बीच यह खबर उनको एक विश्वास दिला रही है |
Supreme Court द्वारा यह स्पष्ट किया गया है की इस मामले से सम्बंधित कार्य CRC को ही करने है, इसके साथ आपको यह बताना भी अत्यंत जरुरी होगा की केवल आवेदन करने वाले निवेशकों को ही पैसा वापिस किया जायेगा तो अगर अपने भी Sahara India में पेसो का Investment किया है तो आप भी आज ही आवेदन करे ताकि आपको पैसा मिलने में कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े |
CRC में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी जमा करने होंगे जो की इस प्रकार है Aadhar Card, Bank Pass Book, Password Change Photo, Mobile Number, मूल निवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, Caste Certificate, Sahara कूपन Code, और साथ में Sahara India से मिला प्रमाण पत्र शामिल है |
कैसे दर्ज कराये अपनी शिकायत
Supreme Court द्वारा पारित फैसले में सूत्रों द्वारा मिल रही जानकारी के मुताबिक सहकारिता मंत्रालय से प्राप्त सत्यापित करीब 1,22,000 जमाकर्ताओं और निवेशकों को मिल रहे पहले चरण में भुगतान की राशि मिलने जा रही है, अगर आपका पैसा भी Sahara India की Credit Society में फंसा हुआ है, और आप अपने पेसो पर दावा करना चाहते है तो वह निवेशक Central Start of Cooperative Society में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है
PM Kisan New Update | Click Here |
Home | Click Here |
FAQs Sahara India Pariwar
सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा?
सहारा इंडिया परिवार में लाखो लोगों के करोडो रूपये फसें हुए हैं. ताजा अपडेट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बहुत जल्द निवेशकों को 5000 करोड़ रूपये रिफंड के तौर पर ब्याज सहित वापस किये जायेंगे |
सहारा इंडिया का पैसे कैसे मिलेगा?
देश के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट नें सेबी के तहत सहारा में फसें 5000 करोड़ रूपये निवेशको को लौटाने के लिए आदेश दें दिए हैं. आशा हैं की बहुत जल्द पैसों के रिफंड के लिए निवेशकों से आवेदन मांगें जा सकते हैं |
सहारा इंडिया पैसे रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
कोर्ट के आदेश के बाद बहुत जल्द सेंट्रल रजिस्ट्रार के द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया जाना हैं | जिसके बाद सहारा के निवेशक अपना पैसा पानें के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
1 thought on “Sahara India: सहारा में पैसा फ़सा हैं क्या, आई बहुत बड़ी खुशखबरी, अब पैसे होंगे ब्याज सहित वापस”