PMSYM Yojana: भारत सरकार देती है मजदूरों को सालाना 36,000 रूपए की सालाना पेंशन, जानें इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी

PMSYM Yojana: यदि आप भी 18-40 वर्ष की आयु में भी आप मजदूरी का काम कर रहे है तो आप भी सरकार से 36,000 की पेंशन दी जाएगी जिससे की जिससे की उनकी आर्थिक और सामाजिक विकास सुनिश्चित कर सकते है इस योजना में आप Offline और Online दोनों माध्यमों से आप इस योजना का लाभ उठा सकते है. आइये जानते है कैसे |

यदि आप भी श्रम और मजदूरी का काम करते है और आपकी उम्र भी 18-40 वर्ष है तो आपको सरकार द्वारा सालाना 36,000 रूपए की पेंशन प्राप्त कर सकते है जिससे ही आप अपनी सामाजिक और आर्थिक सहायता खुद कर सहते है सरकार द्वारा सुनिश्चित इस योजना में अप्लाई करके 

WhatsApp Group Join Now

इस PMSYM Yojana के अंतर्गत सभी कर्मचारियों को लाभ मिलना सुनिश्चित है इस योजना  में भाग लेने के लिए कुछ दस्तावेज और योग्यताओं की जरुरत है 

इस योजना द्वारा हम सभी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023 के बारे में बताना चाहते है इस योजना में भाग लेने के लिए आप Online और Offline दोनों माध्यमों द्वारा भाग ले सकते है इस योजना में कैसे भाग लेना है ये हम आपको बताएंगे |

ये भी देखें: PM Kisan Payment Update: किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब 6000 नही बल्कि 12000 रूपये मिलेंगे, सरकार का ऐलान

इस योजना में भाग लेने वाले सभी श्रमिकों और कर्मचारियों को कैसे इस योजना का लाभ मिलेगा देश के सभी कर्मचारियों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ मिलेगा जिससे आपका आर्थिक और सामाजिक विकास सुनिश्चित होगा 

WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से देश के सभी असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा 

हमारे सभी 18-40 वर्ष की आयु वाले E-श्रम Card धारक इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते है 

आपकी जानकारी के लिए यह बता देना भी बेहतर होगा की इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद आपको प्रतिमाह 3,000 की पेंशन मिलेगी इस प्रकार पीएम मान धन योजना के तहत आपको हर साल 36,000 रूपए की पेंशन हर साल आपको आर्थिक और सामाजिक  विकास को सुनिश्चित करेगी वह आपके उज्जवल भविष्य को बनाये रखेगा 

उपरोक्त  सभी बिन्दुओ और जानकारी से आप इस योजना में आसानी से Apply कर सकते है इस योजना में Apply करने की प्रक्रिया Start हो चुकी है 11 जुलाई 2023 से PMSYM Yojana की प्रक्रिया चालू  हो चुकी है |

ये भी देखें: Kisan Credit Card: किसानों के लिए बड़ी खुसखबरी, अब मिलेगा 1.60 लाख रूपये, जानें कैसे

PMSYM सरकारी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

E- श्रम कार्ड, चालू Mobile Number, Passport Size Photo, Bank Account Passbook, जो की आपके आधार Card Link है Pan Card, श्रमिक या मजदूर का आधार Card 

PMSYM Yojana में आवेदन Online Apply 

PMSYM Yojana में Online आवेदन करने के लिए आपको कुछ Instruction को Follow करना होगा 

  • PMSYM Yojana में आवेदन करने के लिए पहले आपको इसकी Official Website https://maandhan.in/maandhan/login पर जाना होगा 
  • इसके बाद आपको Home Page पर पहुंचने के बाद PMSYM का Option मिलेगा जिस पर की आपको Click करना होगा 
  • यहाँ पर Click करने के बाद PMSYM की पूरी जानकारी आपको दिखाई देगी इसके ठीक निचे आपको एक हरे रंग ही पट्टी दिखाई देगी जिस पर आपको Click करना होगा 
  • यहाँ आवेदन करे ऐसा एक Option आपको दिखाई देगा 
  • अब आपके सामने 2 विकल्प आएंगे Self Enrollment Using Mobile Number और OTP जिसमे से आपको OTP पर Click करना होगा 
  • Click करने के बाद एक Porn Open होगा जहाँ पर आपको अपना Mobile Number डालना होगा और फिर Proceed Option पर Click करना होगा 
  • इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा  अपने मोबाइल नंबर पर डालना होगा 
  • इसके बाद आपको PMSYM Yojana 2021 का Form दिखाई देगा 
  • आपको इस Form को सावधानीपूर्वक Fill करना होगा और इस योजना के अंतर्गत मांगे गए सभीओ दस्तावेजों को Scan करके Upload करना होगा अंततः आपको Submit के Option पर Click करके इन्हे जमा करना होगा और फिर आपको एक रशीद प्राप्त होगी जिसे की आपको सुरक्षित रखना होगा |

ये भी देखें: Government Scheme: पति-पत्नी दोनों को जीवन भर मिलेंगे 10000 रूपये का पेंशन, जानें कैसे

PMSYM Yojana में Offline Apply करने के लिए आवेदन 

  • श्रम योगी मान धन योजना (PMSYM Yojana) में सभी कर्मचारियों को Offline आवेदन करने के लिए अपने निकटतम जन सेवा केंद्र (CSC Center) में जाना होगा 
  • वहाँ आपको संचालन अधिकारी से श्रम योगी मानधन योजना में Online पंजीकरण के लिए कहना होगा 
  • इसके बाद आपको संचालक अधिकारी से आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होगा और फिर अंत में आपको संचालक अधिकारी को निरस्त करना होगा |

Important Links

Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

FAQs PMSYM Yojana

PMSYM Yojana क्या हैं?

इसका योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हैं. इस योजना के तहत सरकार देश के मजदूरों को हर महीने 3000 रूपये की पेंशन राशी देती हैं |

PMSYM Yojana का लाभ लेने के लिए क्या करना होता हैं?

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें आपको हर महीने 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक योगदान देना होता हैं. 60 वर्ष उम्र पूरा होने के बाद 50% सरकार और 50% आपका पैसा मिलाकर आपको हर महीने पेंशन मिलेंगे |

PMSYM Yojana का लाभ कौन-कौन ले सकते हैं?

इस योजना का लाभ वे सभी लोग ले सकते हैं जिनका उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष हैं. और वे कर्मचारी या कर्मगार हैं |

2 thoughts on “PMSYM Yojana: भारत सरकार देती है मजदूरों को सालाना 36,000 रूपए की सालाना पेंशन, जानें इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment