हम सभी जानते हैं कि, Volkswagen की गाड़ी अपनी सेफ्टी फीचर्स के लिए काफी ज्यादा जानी जाती है और इन्हें इंडिया में भी काफी पसंद किया जाता है। वहीं फॉक्सवैगन द्वारा पिछले महीने देश में Taigun GT Edge का Trail Edition लॉन्च किया गया है जो की, काफी खास रहा है। इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं, साथ ही इसमें आपको काफी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी दिखाई देंगे।
Taigun GT Edge Trail Edition डिजाइन
सबसे पहले हम इसके डिजाईन की बात करे तो यह काफी आकर्षक है, इसमें ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट और निचली ग्रिल पर बोल्ड क्रोम एक्सेंट मिलता है। इसके अथ ही इसमें ट्रेल इंस्पायर्ड ग्राफिक्स, फंक्शनल रूफ रेल,रूफ फॉइल, ब्लैक कलर के डोर और रेड एक्सेंट के साथ ORVM लगाया गया है। वहीं, इसको 16 इंच के अलॉय व्हील और रियर में ट्रेल बैज दिए गए हैं।
Trail Edition न्यू फीचर्स
Trail Edition में आपको 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, रियर कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स हैं। इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, वेंटिलेटड और पावर्ड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग और फुल एलईडी हेडलैम्प्स दिए गये है।
लग्जरी केबिन
टाइगुनगु एसयूवी में आपको लग्जरी केबिन देखने को मिलता है, इसमें काली सीट, सीटों पर ‘ट्रेल’ लोगो, रेड एंट्री एंबिएं एंटएं लाइट, पैडल लैंप और एल्यूमीनियम पैडल शामिल हैं। इसके साथ ही इसके अंदर के फीचर्स को देखे तो, यह एक बड़े 10।25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्लेकनेक्टि विटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जेसे फीचर्स प्रदान करता है।
Taigun GT Edge Trail Edition इंजन पावरट्रेन
Taigun GT Edge Trail Edition में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल TSI इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमे आपको 148bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है, जो की आपको काफी बेहतरीन पॉवर देने में सक्षम है।