Bihar Rojgar Sahayata Yojana: रोजगार शुरू करने के लिए 1 लाख रूपये, देगी सरकार

बिहार सरकार द्वारा एक नयी योजना की शुरुआत की गयी है जिसके अंतर्गत आपको 1 लाख रूपए की धनराशि दी जाएगी जिससे आप अपना खुद का रोजगार प्राप्त कर सकते है इस योजना का पूरा नाम निरा रोजगार योजना हैं. इस योजना के तहत जो पहले शराब/ताड़ी जैसे कारोबार करते थे उन लोगो के लिए यह योजना चलायी गयी है शराब बंदी की वजह से यह कारोबार बंद हो गए निरा रोजगार के तहत इसका प्रचार करना निरा मादक पदार्थो तुल्य होता है लेकिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है आइये जाने क्या है इस योजना के और फायदे |

बिहार रोजगार सहायता योजना 2023

इस योजना के तहत एक योजना चली जा रही  है इसमें उन सभी व्यापारियों को जिन्हे शराब बंदी के कारण अपना रोजगार बंद करना पड़ा और जिनके पास अपना खुद का कोई रोजगार नहीं है, उन्हें बिहार सरकार द्वारा 1 लाख रूपए की धनराशि दी जाएगी ,बिहार में शराब/ताड़ी कारोबारियों को शराब बंदी के कारण अपना रोजगार बंद करना पड़ा, उन लोगो के लिए निरा व्यापर के लिए प्रोत्साहित करना यह इस योजना का मुख्य उद्देश्य है जिससे की नशामुक्त निरा का निर्माण कर सके इस योजना द्वारा जो कारोबारी शराब बंदी की वजह से बेरोजगार हो गए है, जिनके खुद का अहाता और शराब का कारोबार था, उनको रोजगार देने हेतु यह योजना सरकार द्वारा चलायी जा रही है इस योजना में आपको आवेदन करना पड़ेगा, इस योजना में आवेदन करने की Process हम आपको बातएंगे तो बने रहिये हमारे साथ |

WhatsApp Group Join Now

ये भी देखें: Rail Kaushal Vikas Yojana: RKVY ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, फ्री ट्रेनिंग के साथ 8 हजार रूपये मुफ्त मिलेंगे

बिहार राज्य में कुछ सालो के लिए शराब बंद कर दी गयी है, ऐसे में शराब / ताड़ी जैसे Business करने वालो के सामने एक विकट संकट आ गया है की वह अपने परिवार का पालन कैसे करे इस समस्या को देखते हुए और निरा का प्रचार -प्रसार हेतु इस योजना का निर्माण किया गया, इस योजना का नाम है निरा अनुदान योजना, इस योजना के तहत राज्य सरकार ही तरफ से राज्य के नागरिको के लिए खुद का कारोबार शुरू करने के लिए अनुदान दिया जायेगा, जिससे की वह खुद अपना व्यापर शुरू कर सके |

निरा उत्पादन विधि और निरा क्या हैं

निरा एक प्रकार का पेय पदार्थ है, ऐसे व्यक्ति जो शराब /ताड़ी जैसे मादक पदार्थो का सेवन करते है, इसके स्थान पर आप निरा का Use कर सकते है, निरा का सेवन स्वास्थय पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं डालता जो व्यक्ति शराब और ताड़ी का ज्यादा ही Use करते है वह उनके स्थान पर निरा का Use कर सकते है,निरा और ताड़ी में कुछ लोग अंतर नहीं कर पाते लेहिं सच यह है की निरा और ताड़ी में बहुत अंतर होता है, वैसे तो ताड़ी का निर्माण खजूर और ताड के पेड़ द्वारा किया जाता है,और निरा का निर्माण भी खजूर और ताड के पेड़ द्वारा ही किया जाता है लेकिन निरा और ताड़ी बनाने की विधि में बहुत बड़ा अंतर होता है, निरा का निर्माण सूर्योदय से पहले किया जाता है एक बार निरा का निर्माण करने के बाद आप इसे 15 दिनों के लिए सुरक्षित रख सकते है इसलिए निरा आपके स्वास्थ्य को कोई भी हानि नहीं पहुँचती जबकि ताड़ी स्वास्थय के लिए हानिकारक है |

ये भी देखें: Ration Card: बिहार राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेंगे ये सब सुविधा, लागू होगा Smart PDS सिस्टम

WhatsApp Group Join Now

योजना में आवेदन ऐसे करें आवेदन

  • इस योजना में आवेदन आप ऑफलाइन द्वारा कर सकते है इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको पहले अपने जिले के मद्य निषेध कार्यालय जाना होगा
  • इस योजना में लाभांश लेने के लिए आपको यहाँ बात करनी होगी 
  • जिसके बाद उन लोगो द्वारा आगे क्र कार्यवाही की जाएगी 
  • जिसके बाद आपको एक License जारी किया जायेगा 
  • License जारी होने के बाद आप Stoll लगाकर निरा का व्यापर कर सकते है 

Bihar Rojgar Sahayata Yojana Important Links

Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

FAQs Bihar Rojgar Sahayata Yojana

बिहार रोजगार सहायता योजना क्या हैं?

बिहार सरकार इस योजना के तहत राज्य के नागरिकों को रोजगार करने के लिए 60 लाख रूपये से 1 लाख रूपये तक देती हैं |

बिहार रोजगार सहायता योजना का लाभ किसे मिलेगा?

जो लोग बिहार के हैं और पहले शराब/ताड़ी जैसी चीजो का कारोबार करते थें. उन लोगों को योजना के तहत निरा का कारोबार करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा |

1 thought on “Bihar Rojgar Sahayata Yojana: रोजगार शुरू करने के लिए 1 लाख रूपये, देगी सरकार”

Leave a Comment