Mahindra XUV400 EV : भारतीय कार निर्माता कंपनी Mahindra अपनी सबसे बेहतरीन और मजबूत स्टाइलिश इलेक्ट्रिक SUV Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक मॉडल को जल्द ही लांच करने वाला है। इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको कई तरह के नए फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे, Mahindra द्वारा बताया गया है कि, इस कार को साल 2024 में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।
Mahindra XUV400 EV में बड़ी स्क्रीन
इस गाड़ी में आपको कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसकी वजह से लोग काफी आकर्षित होते हुए नजर आ रहे है। Mahindra XUV400 EV में पहले आपको 7.5 इंच की टच स्क्रीन मिलती थी, लेकिन अब महिंद्र इलेक्ट्रिक XUV व्हीकल में जल्द ही 10.25 का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है।
मिलेगे नये सेफ्टी फीचर्स
Mahindra XUV400 में लोगों की सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा दिया जा रहा है। यह एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। यह कार के आसपास किसी व्यक्ति या अन्य गाडियों के आने पर ऑडियो अलर्ट देता है, इससे सड़क हादसों में भी काफी बचाव होगा। इस तरह के फीचर्स ईएसएम समय काफी कम गाडियों में आपको देखने को मिलेगे
456 km की ड्राइविंग रेंज भी
Mahindra XUV400 के इस मॉडल में आपको EC ट्रिम में 34.5 kWh का बैटरी मिलती है। यह बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने के बाद आपको 375 km की हाई ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। वहीं, कार का EL ट्रिम 39.4 kWh के बैटरी पैक के साथ मिलता है, यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 456 km की ड्राइविंग रेंज देती है। इस समय इस SUV का मुकाबला मोजुदा Hyundai Kona Electric और MG ZS EV जैसी कारों से होने वाला है।
Mahindra XUV400 EV कीमत
फिलहाल Mahindra XUV400 EV स्टाइलिश कार का बेस मॉडल 15.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होता है, जिसका टॉप मॉडल 19.39 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाता है।