जापान की टू व्हीलर निर्माता कंपनी Kawasaki ने भारत में कई फायदेमंद मोटरसाइकिल को अब तक पेश किया है, जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब इनके द्वारा एक और मोटरसाइकिल w175 का नया वर्जन kawasaki w175 retro लॉन्च किया गया है जो की, लुक और फीचर्स में काफी बेहतर नजर आ रहा है,
kawasaki w175 क्लासिक लुक
लॉन्च कि गयी kawasaki w175 retro बाइक को क्लासिक लुक में लॉन्च किया गया है, जिसके कारण यह युवाओं के आज पहली पसंद बना हुआ है। आपको बता दे कि यह मोटरसाइकिल कंपनी ने स्टैंडर्ड w175 की तुलना में ₹12000 अधिक सस्ता करके पेश किया है। इसके बावजूद भी कंपनी ने इस बाइक में कई नई अपडेट और कई नए फीचर्स को भी जोड़ा हैं। आईए जानते हैं इस बाइक की खासियत के बारे में।
Kawasaki w175 फीचर्स
इस बाइक में आपको कई बेहतरीन और शानदार फीचर्स देखने को मिल जायेगे। W175 स्ट्रीट के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर लगा हुआ है। इसके साथ ही इसमे ग्राउंड क्लीयरेंस को 165 मिमी से घटाकर 152 मिमी कर दिया गया है। वही सीट की ऊंचाई भी घटाकर 786.5 मिमी कर दी गई है kawasaki ने अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल W175 अर्बन रेट्रो का नया संस्करण पेश किया है। बाइक लवर्स को kawasaki इस मोटरसाइकिल का लंबे समय से इंतजार था, जिसे अब भारत में पेश कर दिया गया है।
बेहतरीन इंजन
kawasaki w175 retro बाइक इंजन की बात की जाए तो इसमें 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो पुराने मॉडल की तरह ही बना हुआ है। वही इसका इंजन में 7,500rpm पर 12.9bhp की पावर और 6,000rpm पर 13.2 एनएम की पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। वहीं इसका फ्यूल टैंक 12 लीटर का आता है
Kawasaki w175 कीमत
इस बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपए से शुरू होती है। साथ ही इसके बारे में बताया जा रहा है कि, kawasaki w175 retro की डिलीवरी इसी महीने से शुरू होने वाली है, जिसके लिए ग्राहक इस बाइक को अपने लिए बुक कर सकते हैं।