TVS Apache 125CC : भारत में TVS कंपनी की बाइक को हर कोई पसंद करता आ रहा है और यह भारतीयों की पसंदीदा कंपनी भी है। TVS कंपनी कम कीमत में अच्छी माइलेज देने वाली बाइक तैयार करती है और अब वह Apache 125cc को भी नए अवतार में लॉन्च करने को तैयार है, जो पहले से ही लोगों की पसंद बनी हुई है। इस बाइक में आपको 125cc का इंजन, ऑयल कुलिंग सिस्टम, 12 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी, अलॉय ट्यूबलेस टायर, 12V की बैटरी कैपेसिटी दी जा रही है। आपको इस आर्टिकल में इसकी कीमत, परफॉरमेंस, कई फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले है।
इंजन और ट्रांसमिशन
इस बाइक में आपको 125cc, 4 स्ट्रोक इंजन देखने को मिलेगा। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स, ऑयल कुलिंग सिस्टम, डिजिटल इग्निशन सिस्टम, चेन ड्राइव और BS6 एमीशन फॉर्म भी इस बाइक में आपको मिलने वाला है।
टॉप स्पीड और परफॉरमेंस
TVS Apache 125 में आपको 110 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलने वाली है। सामने की तरफ आपको डिस्क ब्रेक जबकि पीछे की तरफ आपको ड्रम ब्रेक दिए जा सकते है। इसका माइलेज आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल सकता है। जबकि इस बाइक का इंजन 12.5bhp की पावर और 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
टायर साइज
TVS की Apache 125 में 90/90-17 का फ्रंट और 110/80-17 का पीछे का टायर मिलने वाला है। अलॉय व्हील के साथ में आपको इसमें ट्यूबलेस टायर मिलेंगे।
अन्य फीचर्स और स्पेशफिकेशन
इसमें आपको 1357 का व्हील बेस, 12 लीटर का फ्यूल टैंक, 180mm ग्राउंड क्लियरेंस और इस बाइक का वजन 140 किलो के करीब होगा।
कीमत और डिस्काउंट ऑफर
इस समय TVS Apache 125 को कई सारे लोग खरीद रहे है और आप भी ऑफर का फायदा लेते हुए आप भी इस बाइक को खरीद सकते है। इस समय भारत में इस बाइक की कीमत 90,000 रुपये से 1 लाख रुपये के बीच है। आप इसे नजदीकी TVS शोरूम से कुछ डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते है।
1 thought on “TVS Apache 125CC : युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक इस बाइक का है क्रेज, अब नए अवतार में हो रही है लॉन्च”