यदि आपका परिवार बड़ा है और आप एक एसी गाड़ी लेना चाह रहे हैं, जिसमें आपका पूरा परिवार आ जाए तो, आज हम आपको एक ऐसी ही बेहतर कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि, यह भारत में आसानी से उपलब्ध है साथ ही यह गाडी 14 सीटर है, जिसमें आपका पूरा परिवार आसानी से आ सकता है।
Force Traveller 3350 super
आज हम बात करने वाले हैं फोर्स Traveller की Force Traveller 3350 super की इसके फीचर्स और इसका काफी ज्यादा बड़ा स्पेस देखकर आज हर किसी की यह पहली पसंद बना हुआ है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा बजट खर्च करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सही गाड़ी चुनने की आवश्यकता है। अक्सर लोग 8 सीटर गाड़ियों के लिए 15 लाख से लेकर 25 लख रुपए तक औसतन दे देते हैं। लेकिन मात्र 10 लाख में यह सबसे बेहतर विकल्प है।
पॉवरफुल इंजन
Force Traveller 3350 super में 2596cc इंजन मिलता है, इसके साथ ही 70 लीटर ईंधन कैपेसिटी वाली इस गाड़ी में चार सिलेंडर हैं। इस तरह से इसमें कुल मिलाकर 13 लोगों के बैठने की जगह आपको मिलती है। माइलेज की बात करे तो, डीजल इंजन के साथ यह गाड़ी आसानी से आपको 13 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में समर्थ है।
Force Traveller 3350 Super के फीचर्स
Force Traveller 3350 Super में आपको कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जायेगे, जिसमे इलेक्ट्रिक शीशे, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी एं -लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), एयर कंडीशनिंग, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्सडिस्ट्रीब्यूशन (EBD), और डुअल फ्रंट जेसे फीचर्स मिल रहे है।
कीमत
Force Traveller 3350 Super के कीमत की बात की जाए तो, इसका शुरूआती मूल्य सिर्फ 9।96 लाख रुपये से शुरू होता हैं, जो आपको ओनरोड आते आते यह 10 लाख तक जा सकता है।