आज के समय में सभी लोग एक से बढ़कर एक बाइक खरीदने के बारे में सोचते रहते हैं। लेकिन कई बार हम बाइक में जबरदस्त ऑफर का इंतजार करते हैं, ताकि आप महंगी बाइक को आसानी से खरीद सकते हैं। इस समय kawasaki कंपनी द्वारा अपनी बाइक kawasaki w175 street पर एक बेहतरीन ऑफर प्रदान किया जा रहा है, जिसकी वजह से ₹25000 तक की छूट के साथ आप इस बाइक को आसानी से खरीद सकते हैं।
Kawasaki W175 Street ऑफर
हाल ही में समाप्त हुए इंडिया बाइक वीक में जापानी कंपनी kawasaki ने अपनी w175 का नया वेरिएंट kawasaki w175 street लॉन्च किया है। वही इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो, इसे एक दूसरे 1.35 लाख रुपए की शोरूम कीमत पर रखा गया है। इसके साथ ही अब स्टैंडर्ड w175 की कीमतों में कंपनी ने ₹25000 तक की कटौती की है। इससे पहले टीम ग्रीन एंट्री लेवल बाइक की कीमत 1।47 लाख पए से 1।5 लाख रुपए के बीच रखा गया है।
W175 का दमदार इंजन?
kawasaki w175 street में 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो पुराने मॉडल की तरह ही बना हुआ है। इसका यह इंजन 7,500rpm पर 12।9 बीएचपी की पावर और 6,000rpm पर 13।2nm की पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है।
Kawasaki W175 Street फीचर्स
आपको बता दे कावासाकी ने W175 लाइनअप में दो नए रंग को जोड़ा है, जिसमे ग्राहकों के लिए मेटालिक ओशन ब्लू और मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे कलर के साथ पेश किया है। इसके साथ ही इसके फीचर्स में एक छोटे एलसीडी डिजिटल इनसेट के साथ एक बेसिक हैलोजन हेडलाइट और बड़े पैमाने पर एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है, जो इस बाइक के स्ट्रिट लुक को पूरा करता है। इसके साथ ही इस नई बाइक में पहिये का आकार 80/100-17 और पीछे का 100/90-17 कीया गया है। यह बाइक वायर-स्पोक पहियों और ट्यूब वालेटायरों पर बेहतर तरीके से कार्य करता है।
Kawasaki W175 Street ब्रेकिंग सिस्टम
W175 स्ट्रीट के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर लगाया गया है। ग्राउंड क्लीयरेंस को 165 मिमी से घटाकर 152 मिमी कर दिया गया है। वही इसकी सीट की ऊंचाई भी घटाकर 786.5 मिमी कर दी गई है और 245 मिमी मापने वाला छोटा फ्रंट डिस्क ब्रेक इसमें जोड़ा गया है।
1 thought on “Kawasaki की नई बाइक kawasaki w175 street पर मिला जबरदस्त ऑफर, मिल रही 25000 तक की छुट”