Hyundai ने अचानक बढ़ाये अपनी इस कार के दाम, अब यह कार हुई 26,500 रूपए महंगी

साल 2024 के आते-आते कई कंपनी अपने कारे महंगी करने वाली है। इसी के साथ हाल ही में hyundai i20 द्वारा भी ऐलान किया गया था कि, वह अपनी कर की कीमतों में कुछ बदलाव करते हुए नए रेट के साथ कारों को पेश करने वाली है। इस प्राइस अपडेट के बाद उन्होंने अपनी हुंडई i20 की एक्स शोरूम कीमत के कई मॉडल में भी बदलाव किया है।

Hyundai i20 ने बढ़ाये कार के दाम

इस समय बता दे की, hyundai का i20 का अभी कोई भी वर्शन बंद नहीं किया गया है और उनके दाम में कुछ वृद्धि की गई है। यह दाम दिसंबर 2023 के लिए बढ़ाए गए हैं जो कि, अब आपको नए दाम के साथ मिलने वाली है।

WhatsApp Group Join Now

इस समय होंडा की बेस मॉडल 6।99 लाख रुपए से शुरू होते हैं और इसके टॉप मॉडल 11.6 लाख रुपए तक जाते हैं। Hyundai ने अपनी i20 के Turbo की कीमत में 21,500 रुपये और N Line वेरिएंट की कीमत में 16,500 रुपये का इजाफा किया है। इस कार के मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट की कीमत में 24 हजार से 2500 रुपये की वृद्धि की गई है। जबकि इसके Asta और Asta (O) वेरिएंट के दाम में 24,400 से 2000 रुपये का इजाफा हुआ है। 

Hyundai i20 की नई कीमते

कीमतों में इस बदलाव के बाद Hyundai i20 की कीमत एक्स शोरूम अब 7.19 लाख रुपये से 11.68 लाख रुपये के बीच हो गई है। कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद अब Hyundai की i20 N लाइन के N6 iMT वैरिएंट की नई कीमत 10.16 लाख रुपये हो गई है। जबकि इसका टॉप-स्पेक N8 DCT डुअल टोन वैरिएंट 12.27 लाख रुपये में उपलब्ध है। सबसे ज्यादा Magna वेरियंट की कीमत पर 3.22% की बढ़ोतरी हुई है।

1 thought on “Hyundai ने अचानक बढ़ाये अपनी इस कार के दाम, अब यह कार हुई 26,500 रूपए महंगी”

Leave a Comment