इस समय देश भर में कई हाइब्रिड कार आपको देखने को मिल जाएगी जो की, काफी ज्यादा पेट्रोल सेविंग का कार्य करती है, जिससे कि आपको और भी ज्यादा माइलेज मिलता है। लेकिन अब कंपनियां हाइब्रिड कारों के साथ साथ हाइब्रिड मोटरसाइकिल को भी पेश करने की तैयारी कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि जापानी कंपनी Versys हाइब्रिड बाइक मॉडल पर काम कर रही है।
kawasaki “Versys”
सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार Versys के पेटेंट फाइल सामने आई है, जिसमें वह हाइब्रिड बाइक पर काम करते हुए नजर आ रही है, जिसके अंदर 9 किलोवाट मोटर 1.4 किलो वाट बैटरी और 451cc पैरेलल ड्यूल इंजन देने की संभावनाएं देखी जा रही है। इसका मॉडल Z7 हाइब्रिड में इस्तेमाल होने वाले तकनीक के समान ही दिखाई दे रहा है, जिस पर जापानी कंपनी काम करते हुए नजर आ रही है। अगेर ऐसा होता है, तो यह आपको काफी बेहतर तकनीक के साथ अच्छा माइलेज देने में सक्षम होगी।
मिलेगे लेटेस्ट फीचर्स
यह सेटअप बाइक टूरिंग क्षमता को बढ़ा देता है, और बैटरी खत्म होने यह पूरी तरह सेइलेक्ट्रिक से ICE पर स्विच हो जायेगी। इसमें मैनुअल या ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट ऑप्शन, फुली LED लाइट, एक डिजिटल डैश के साथ कई शानदार फीचर्स भी मिलने की जताई जा रही है। फिलहाल, कावासाकी Versys हाइब्रिड का डेवलपमेंट इस समय शुरुआती स्टेज में है। अभी इसे लॉन्च होने समय लगेगा।
बजाज ला रही CNG बाइक
इस समय जहां कंपनियां हाइब्रिड मोटरसाइकिल के निर्माण पर जोर देते हुए नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ बजाज ऑटो देश की पहली CNG मोटरसाइकिल बनाने पर काम करते हुए देखी जा रही है। इसका कोड नाम बृजर E101 बताया जा रहा है। इस समय बाइक का डेवलपमेंट आखिरी चरणों में चल रहा है। वही कंपनी सब कुछ प्लानिंग के अनुसार कर रही है और इसे 6 महीने से साल भर के अंदर कंपनी द्वारा मार्केट में पेश किया जा सकता है।
इस समय इस बाइक का प्रोडक्शन औरंगाबाद प्लांट में किया जा रहा है और यहां पर कंपनी करीब 1 लाख तक यूनिट सालाना प्रोडक्शन करने वाली है, जिसे बढ़ाकर 2 लाख यूनिट तक किया जाएगा।