Vivo द्वारा इस समय अपने ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर 6000mh बैटरी वाला फोन लॉन्च किया है जो कि, युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। आपको बता दे की, कंपनी ने ग्राहकों के लिए Y100 सीरीज में स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
Vivo Y100i Power
इस फोन को इस समय चीन में लॉन्च किया गया है, जिसे Vivo Y100i Power के नाम से जाना जाता है। इसके पहले भी कंपनी द्वारा इसी सिरिज के साथ है Vivo Y100i ला चुकी है और यह उनका एक नया वर्जन है जो की काफी पसंद आ रहा है। वही इसके फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल जाएंगे।
Vivo Y100i Power फीचर्स
इसमें आपको 6।64 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2388 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Origin OS 3 पर काम करता है। Vivo Y100i Power में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया जा रहा है।
6,000mAh की बैटरी
Vivo Y100i Power में 6000mAh की बैटरी मिलती है जो कि, 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में 12GB LPDDR4x RAM और 512GB UFS 2।2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे आप 12GB तक रैम वर्चुअल RAM के माध्यम से बढ़ा सकते है। हीट डिसिपेशन के लिए फोन 639mm2 लिक्विड कूलिंग हीट पाइप और 8736mm ग्रेफाइट शीट से लैस है।
जबरदस्त कैमरा
Vivo Y100i फोन में 50MP मेन कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ पेश किया गया है, वही इसके फ्रुंत केमरे को देखे तो आपको इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
Vivo Y100i की कीमत
Vivo Y100i Power के महेश फोन की कीमत की बात करें तो, इस समय इसे चीन में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 295 डॉलर बताई जा रही है। अभी तक वह प्रति बाजार में इसकी क्या कीमत रहने वाली इसके बारे में खुलासन नहीं हुआ है। यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन के साथ मिल रहा है, जिसमें व्हाइट, ब्लैक और ब्लू शामिल है।