यामाहा की इस बाइक ने बिक्री के मामले में तोड़े सभी रिकॉर्ड, बनी साल की बेस्ट सेलिंग बाइक

आज के समय भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च हो रही है। लेकिन आप में से कम ही लोगों को मालूम होगा कि साल 2023 में यामाहा की एक बाइक ने सेलिंग के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है, जिसकी पिछले 31 दिनों में लगभग 63 हजार यूनिट सेल हुई है। तो आइये जानते है यामाहा कंपनी की उस शानदार बाइक के बारे में, जिसके पिछले 21 दिनों में 21000 से अधिक यूनिट सेल हुई है।

यामाहा की FZ ने सेलिंग के मामले में तोड़े सब रिकॉर्ड! बनी ग्राहकों की पहली पसंद

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की बाइक बनाने वाली बहुचर्चित कंपनी यामाहा ने दिसंबर 2023 की बिक्री शेयर की लिस्ट जारी की है। जिसमें कंपनी ने बिक्री लिस्ट जारी करतें हुए कहा है की यामाहा कंपनी की यामाहा FZ घरेलु और ग्लोबल मार्किट में सबसे ज्यादा सेल होने वाली पहली बाइक बनी है।

WhatsApp Group Join Now
FeaturesHighlights
BikeYamaha FZ-S
Engine Capacity149cc
Power12.4 PS
Torque13.. Nm
Mileage48 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight135 kg
Fuel Tank13 litres
Seat Height790 mm
BrakesDouble Disc
More FeaturesBody Sports Naked Bikes, ABS Single Channel, Speedometer Digital, Odometer Digital, Tripmeter Digital, Fuel gauge Yes, etc

यामाहा कंपनी ने बिक्री लिस्ट शेयर करतें हुए कहा है की दिसंबर 2023 में कंपनी ने यामाहा FZ के 21000 से अधिक यूनिट सेल हुई है, जो अपने आप में बिक्री के मामले में एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा कंपनी ने दिसंबर 2023 में ग्लोबली यामाहा की लगभग 63,375 यूनिट सेल की है। जबकि सिर्फ घरेलु बिक्री 40,000 यूनिट से अधिक की रही है।

इसके आलवा आगर दिसंबर 2022 की बात करे तो यामाहा कंपनी ने 30,157 यूनिट सेल की है। जो दिसंबर 2023 के मुकाबले 9885 यूनिट कम थी।

यामाहा R15 और MT 15 की बिक्री

अगर बात करे यामाहा कंपनी की R15 और MT-15 की बिक्री की तो इस शानदार बाइक ने बिक्री के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2023 में यामाहा कंपनी ने अपनी R15 बाइक के 7,331 यूनिट सेल किये है। जबकि यामाहा कंपनी की MT 15 की 6,040 यूनिट सेल की है। हालांकि MOM की बिक्री में काफी कमी देखने को मिली है। जिसकी नवंबर 2023 में बिक्री के मामले में 24.20% की कमी आयी है।

Leave a Comment