Simple Energy कंपनी द्वारा अपना नया स्कूटर simple energy dot one लॉन्च कर दिया गया है। यह स्कूटर दिखने में भी काफी लाजवाब है, साथ ही इसके फीचर्स भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है।
Simple Energy Dot One स्कूटर
इस स्कूटर को कंपनी नए साल 2024 में लॉन्च करने वाली है। लांच के साथ कंपनी ने इसकी ऑनलाइन प्री बुकिंग भी अब शुरू कर दी है। इसे यदि आपको करना चाहते हैं तो, आप इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। यह स्कूटर इस समय टीवीएस, Ather और OLA के मॉडलों को टक्कर देते हुए नजर आएगा।
115 किलोमीटर तक की रेंज
इस स्कूटर को कंपनी द्वारा अभी तक सिंगल वेरियंट में ही लॉन्च किया गया है। साथ ही यह फिक्स्ड बैटरी से लैस होगा जो की सिंगल चार्जिंग पर 115 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा इसमें चार कलर ऑप्शंस उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अंदर जिस बैटरी का इस्तेमाल होगा वह 750kw चार्जर के साथ आएगी।
बेहतर परफॉर्मेंस
simple energy dot one इलेक्ट्रिक स्कूटर के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो, इसका परफॉर्मेंस काफी बेहतर बताया जा रहा है। कंपनी द्वारा 2.7 सेकंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बताया है। वहीं इसमें 3.7 किलो वाट बैट्री पैक के साथ आता है और इसमें 8.5 किलो वाट इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इस गाड़ी में आपको ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाएंगे, वहीं 12 इंच व्हील टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल, CBS दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक और 35 लीटर का अंडर सिट स्टोरेज मिल रहा है।
Simple Energy स्कूटर प्राइस
simple energy dot one इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत फिलहाल 99,999 रखी गई है। जिसके साथ यह अन्य कंपनियों को टक्कर देते हुए नजर आ रहा है। इसकी तुलना में कई अन्य कंपनियां इससे महंगे दाम पर स्कूटर बेचते हुए नजर आ रही है।
1 thought on “Simple Energy लेकर आ रहा अपना नया Simple Energy Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो देगा Ather, tvs को टक्कर, देखे”