इन 2 कारो ने मार्केट में मचाया तहलका, इस साल हर महीने 10 हजार से ज्यादा लोग खरीद रहे इन दोनों कारो को

साल 2023 जल्दी खत्म होने वाला है, लेकिन इस साल में कई ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की कंपनियों ने अपनी गाडियों की अच्छी सेल भी की है। इस लिस्ट में मारुति, टाटा, हुंडई जैसी कोई कंपनियां शामिल हुई है। लेकिन दो कार ऐसी है जो, ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आई है और इन्होंने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Maruti Fronx और Hyundai Exter

इन दोनों कारों की डिमांड के सामने कई मॉडल सेल्स में इस समय काफी पीछे रह गए हैं। इस लिस्ट में मारुति की maruti fronx और दूसरी हुंडई की hyundai exter है। इन दोनों ने सभी गाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। exter की बिक्री इस साल जुलाई में शुरू हुई थी, लेकिन उसके बावजूद भी 8 महीने के दौरान इसने 48701 यूनिट अब तक बेच दी है। यानी कि हर महीने इसकी औसत 10,581 यूनिट बेच रही है। इस तरह से exter की सेल्स के 5 महीने के दौरान 39499 यूनिट बिकी है। इस तरह से इसकी औसत देखी जाए तो हर महीने 7900 यूनिट की बिक्री हुई  है।

WhatsApp Group Join Now

अप्रैल से नवंबर तक Maruti Fronx की कुल बिक्री

अप्रैल से नवंबर तक की बात करे तो, Maruti Fronx की सेल काफी अच्छी रही है। अपनी सेल के पहले महीने यानी अप्रैल में इसकी 8,784 यूनिट बिकीं। इसके बाद, मई में 9,863 यूनिट, जून में 7,991 यूनिट, जुलाई में 13,220 यूनिट, अगस्त में 12,164 यूनिट, सितंबर में 11,455 यूनिट, अक्टूबर में 11,357 यूनिट और नवंबर में 9,867 यूनिट बिकीं। अब तक इसने कुल 84,701 यूनिट कारे बेचीं है।

जुलाई से नवंबर तक Hyundai Exter की कुल बिक्री

Hyundai Exter की बात की जाये तो, जुलाई से नवंबर तक कंपनी ने काफी अच्छा प्रयास कर अच्छी सफलता पाई है। जुलाई में ही इसकी 7,000 यूनिट बिकीं है, इसके बाद अगस्त में इसकी 7,430 यूनिट, सितंबर में 8,647 यूनिट, अक्टूबर में 8,097 यूनिट और नवंबर मेंइसकी 8,325 यूनिट बिकीं है। इस तरह इसकी टोटल अब तक 39,499 यूनिट बेचीं गयी है।

Leave a Comment