टॉप-10 टू व्हीलर्स की लिस्ट आई सामने लोगो की रिव्यू, जो सोचा नही था वो बना नम्बर 1, देखें लिस्ट

सितंबर महीने के रिव्यु के अनुसार कौन सी बाइक पहले नंबर पर रही है, कौन सी बाइक का माइलेज गाड़ी की बेहतरीन लोगों के सामने आई है। इन सब का रिजल्ट अभी हाल ही में देखने को मिला है। यहां अगर पल्सर और शाइन बाइक की बात की जाए तो वह तो दूर-दूर तक भी नजर नहीं आ रही है। इस लिस्ट में उन गाड़ियों का नाम अभी शामिल नहीं है। लास्ट मंथ लोगों ने सबसे ज्यादा प्यार हीरो स्प्लेंडर बाइक को दिया है अर्थात लोगों की पसंद ये बाइक रही है। 

यहां सालाना ग्रंथ की अगर बात की जाए तो 2022 की तुलना में हीरो स्प्लेंडर बाइक को 10% की अधिक वृद्धि मिली है। दूसरे नंबर पर बाइक की लिस्ट में एक्टिवा स्कूटर रहा है। एक्टिवा की साल में सबसे ज्यादा अधिक सेल हुई है। लगभग ढाई लाख से भी अधिक लोगों ने इस गाड़ी को खरीदा है। हीरो की एक्टिवा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पहली गाड़ी टू व्हीलर बन गई है। आईए जानते हैं टॉप 10 टू व्हीलर की लिस्ट में कौन-कौन सी बाइक गाड़ी शामिल है उनकी पूरी जानकारी..

WhatsApp Group Join Now

Top -10 Two Wheelar 2023

मॉडलसितंबर 2023 सितंबर 2022 अंतरग्रोथशेयर %
हीरो स्प्लेंडर319692290649290439.9926.57
हीरो एक्टिवा 235056645607245607-4.3019.54
होंडा शाइन16154414519314519311.2613.43
बजाज पल्सर 12012610500310500314.409.99
हीरो HFडीलक्स841189359693596-10.136.99
टीवीएस जूपिटर8313082394823940.896.91
सुजुकी एक्सेस570414685146,85121.754.74
टीवीएस राइडर487532176621766123.994.05
बजाज प्लैटिना486157335473354-33.734.04
TVS xL449434761347,613-5.613.74

                        

टू व्हीलर की सेल का आंकड़ा

यहां अगर आपको टू व्हीलर गाड़ी में हीरो स्प्लेंडर की बिक्री की बात करें तो सितंबर माह में 319692 यूनिट स्प्लेंडर बस्पीडोमीटर, दूसरी तरफ होंडा एक्टिवा होंडा शाइन की 235056 यूनिट,161544 यूनिट बेची गई है। बजाज पल्सर की 120000 126 यूनिट सेल की गई। टीवीएस जुपिटर की 83130 यूनिट, सुजुकी एक्सेस की 57041 यूनिट सेल की गई। टीवीएस राइडर की 48753 यूनिट, बजाज प्लेटटिनम की 48615 यूनिट, टीवीएस एक्सएल की 44943 यूनिट को सील किया गया है। 

 यहां पर अगर ईयरली ग्रोथ रीडर की बात की जाए तो सबसे तगड़ी 123 प्रतिशत की सेल शामिल की गई है। सितंबर 2022 में 21766 यूनिट सेल की गई थी। पिछले महीने इन सभी यूनिट का आंकड़ा भरकर 48753 यूनिट हो गया है।

लोगों की पहली पसंद हीरो स्प्लेंडर के फीचर्स

हीरो स्प्लेंडर बाइक इस बार लोगों की सबसे पहली पसंद की बाइक बन गई है। हीरो स्प्लेंडर बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन में 8.02PS का पावर और  8.05NM का डार्क जनरेट किया गया है। इंजन में चार स्पीड गियर बॉक्स लगाए गए हैं। यह बाइक कंपनी के द्वारा ए आर ए ए के द्वारा सर्टिफाई है। और 80 पॉइंट 6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है बाइक का माइलेज बहुत ही शानदार दिया गया है। 

WhatsApp Group Join Now

बाइक में कंपनी ने डीआरएल डिजिटल, स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, फ्यूल गैस, कॉल एसएमएस अलर्ट, बैंक एंगल सेंसर, इंजन कट का ऑटोमेटिक, फॉल साइड स्टैंड इंजन, कट ऑफ, हाई बीम इंडिकेटर जैसे अलग-अलग तरह के स्मार्ट फीचर लोगों के लिए ऑफर किए हैं।

Leave a Comment