Honda ने अपनी नई SP125 Sports Edition को किया लॉन्च, नए फीचर्स के साथ मिल रही 10 साल की वारंटी

भारतीय टू व्हीलर कंपनी Honda को इस समय लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है और मौजूदा समय में Honda की कई बाइक मार्केट में उपलब्ध है, जिन्हें आज भी सबसे ज्यादा खरीदते हुए देखा जा रहा है। इसी कंपनी द्वारा हाल ही में अपन नयी बाइक Honda SP125 Sports Edition को लांच किया गया है।

Honda SP125 Sports Edition

इस बाइक में आपको आकर्षक स्पोर्टी लुक में नजर आ रहा है। कंपनी ने इस बाइक में फुली डिजिटल मीटर और BS6 फेज-2 के नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार OBD-2 कंप्लाइंट इंजन दिया है, जो की काफी मजबूत है। इसमें मेट मफलर कवर, एग्रेसिव टैंक डिजाइन, बॉडी पैनल और अलॉय व्हील पर धारियों के साथ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now

दो कलर ऑप्शंस

Honda SP125 Sports Edition में कम्पनी द्वारा दो कलर ऑप्शंस दिए हैं जो की काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं, जिसमे पहला डिसेंट ब्लू मेटैलिक और दूसरा हैवी ग्रे मेटैलिक कलर सामने आया है। इस समय यह दोनों कलर लोगो की पहली पसंद बने हुए है।

Honda SP125 Sports Edition पॉवरफुल इंजन

Honda SP125 Sports में BSVI OBD2 नॉर्म्स पर आधारित PGM-FI इंजन दिया गया है। यह एक सिंगल सिलेंडर वाला 124c इंजन है। इस इंजन की क्षमता 10.7 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 10.9 Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता रखता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कंपनी ज्यादा माइलेज उपलब्ध करा रही है।

10 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज

Honda अपनी बाइक पर 10 साल का स्पेशल वॉरंटी पैकेज दे रही है। इसमें 3 साल स्टैंडर्ड के साथ 7 साल ऑप्शनल वॉरंटी शामिल किए गया है। इंडियन मार्केट के 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में होंडा SP का मुकाबला हीरो ग्लेमर, हीरो सुपर स्प्लेंडर, होंडा शाइन, TVS राइडर जेसी बाइक से होते हुए नजर आ रहा है।

Honda SP125 Sports Edition कीमत

Honda SP125 Sports Edition के कीमत की बात की जाए तो इसे देश में इस बाइक को 90,567 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लांच किया है, जिसके साथ 10 साल का स्पेशल वॉरंटी पैकेज शामिल है।

WhatsApp Group Join Now

1 thought on “Honda ने अपनी नई SP125 Sports Edition को किया लॉन्च, नए फीचर्स के साथ मिल रही 10 साल की वारंटी”

Leave a Comment