Royal Enfield की गाड़ीयो में इस बाइक की देखी गयी सबसे ज्यादा सेल, 40% बाजार अकेली ने हड़प लिया

Royal Enfield गाड़ी को बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और इसे आज सबसे बेहतर बाइक में से एक माना जा रहा है। वहीं भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बात की जाए तो उसकी बिक्री भी लगातार बढ़ते हुए देखी जा सकती है। भारत में नवंबर 2023 में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 में 40% हिस्सेदारी अब तक हासिल कर ली है।

रॉयल एनफील्ड ने नवंबर महीने में कुल 80,251 मिनिट्स की बिक्री की है। इसमें घरेलू बाजारों में बेची गई गाड़ियां 75, 137 यूनिट शामिल है। साथ ही 5114 यूनिट्स को बाहर से निर्यात भी किया गया था। वही नवंबर में रॉयल एनफील्ड की बिक्री घरेलू बाजार में 75, 137 यूनिट की रही है जो कि, पिछली बार नवंबर में 65,760 यूनिट्स देखी गई थी।

WhatsApp Group Join Now

Classic 350 की बिक्री

वही classic 350 350 की बात की जाए तो इसकी बिक्री में भी 13।34% की वृद्धि देखी गई है और इसमें 3,264 यूनिट बेचीं गयी है। जो पिछले नवंबर में 267 2 यूनिट ही बिकी थी। इस तरह से 350 की बिक्री सालाना आधार पर 13।34 प्रतिशत बढ़कर 30,264 यूनिट हो गई।

बुलेट 350 की बिक्री

इसके बाद नुम्बर आता है, बुलेट 350 का, जो नवंबर 2022 मेंबेची गई 12,381 यूनिट्स से, नवंबर 2023 में 40।94 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,450 यूनिट्स तक पहुंच गई।

हंटर 350 की सालाना बिक्री में आई कमी

Royal Enfield की हंटर 350 की बिक्री सालाना आधार पर देखे तो इसमें 9।06 प्रतिशत और अक्टूबर 2023 की तुलना में MoM बिक्री 20।05 प्रतिशत घटकर 14,176 यूनिट हो गई है। ऐसे में , Meteor 350 की बिक्री सालाना आधार पर 4.64 प्रतिशत बढ़कर 8,051 यूनिट हुई।

Royal Enfield 650 की भारतीय बाजार में बिक्री

Royal Enfield 650 की बात की जाए तो, पिछले महीने सुपर मेट्योर की 1,270 यूनिट्स बिकीं। Royal Enfield 650 ट्विन्स की घरेलूबाजारों में मांग बढ़ी है, जिसमे 2022 में बेची गई 1,274 यूनिट्स से बढ़कर इसकी इस साल 2,112 यूनिट्स हो गई।

WhatsApp Group Join Now
Shotgun 650Click Here
Google NewsClick Here

1 thought on “Royal Enfield की गाड़ीयो में इस बाइक की देखी गयी सबसे ज्यादा सेल, 40% बाजार अकेली ने हड़प लिया”

Leave a Comment